नागौर । मानव तस्करी यूनिट नागौर तथा कुचेरा थाना पुलिस ने अवैध देह व्यापार का पर्दाफाश कर 4 महिलाओं और दो दलालों को गिरफ्तार किया है। नेशनल हाईवे पर कुचेरा थाना क्षेत्र में बुटाटी गांव के पास एक होटल का संचालक बाहर से लड़कियां लाकर वेश्यावृत्ति करवा रहा था। पकड़ी गई युवतियां बंगाल और बिहार की रहने वाली है। नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मानव तस्करी यूनिट के हेड कांस्टेबल बंसीलाल की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के सुपरविजन एवं सीओ मूण्डवा विजय कुमार सांखला के नेतृत्व में कुचेरा थाना और मानव तस्करी यूनिट द्वारा नेशनल हाईवे पर बुटाटी गांव के पास सालासर दरबार होटल में दबिश दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दबिश में होटल में मौजूद दो दलाल रूप सिंह पुत्र देवकरण (41) निवासी आजाद नगर किशनगढ़ थाना मदनगंज जिला अजमेर एवं चौथा राम पुत्र हनुमान राम जाट (23) निवासी डांगावास थाना मेड़ता सिटी तथा पश्चिम बंगाल की 3 और बिहार की एक युवती को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। होटल संचालक बाहर से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा करवाता था और प्रत्येक ग्राहक से 500 लेता था।
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope