नागौर । सीओ कार्यालय एवं थाना नावां पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को स्कूल आते जाते समय छेड़छाड़ कर परेशान करने और विरोध करने पर उसकी मां के साथ मारपीट तथा गाली गलौज करने के आरोप में त्वरित कार्रवाई कर 4 घंटे के अंदर आरोपी युवक राहुल सोलंकी उर्फ लोकेंद्र उर्फ लोकेश (22) निवासी गांव मीठड़ी थाना नावा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि शनिवार को नावा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी को स्कूल जाते समय लोकेश छेड़खानी करता है। आज शिकायत करने गई तो उसने उसके व परिवार के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।
रिपोर्ट पर पोक्सो एवं sc-st एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशा राम के सुपरविजन एवं सीओ कुचामन संजीव कटेवा के नेतृत्व में थाना अधिकारी धर्मेश दायमा मय टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक राहुल सोलंकी उर्फ लोकेश को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope