• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आंबेडकर भवन में हॉल निर्माण के लिए सांसद बेनीवाल ने दिए 10 लाख रुपए

MP Beniwal gave 10 lakh rupees for the construction of hall in Ambedkar Bhawan - Nagaur News in Hindi

नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इससे पूर्व आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने सांसद बेनीवाल का भव्य स्वागत किया। बेनीवाल ने कहा कि चाहे कोई भी संगठन या राजनीतिक दल हो, सभी बाबा साहब की जयघोष करते हैं। जय उनकी ही बोली जाती है जो हमें कुछ देकर गए। बाबा साहब ने संविधान रूपी जो पवित्र ग्रंथ हमें दिया उसकी बदौलत ही सर्व समाज और सभी जातियों को उनके अधिकार मिले।
सांसद ने जहा संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में भी बाबा साहब से देश में सभी वर्गो के लोगो को मत देने का अधिकार दिलवाया। वंचितों तथा पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए बाबा साहब ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।
सांसद ने कहा आंबेडकर जी का जीवन और उनका संघर्ष हम सबके के लिए प्रेरणा है। ऐसे में आज नागौर में इस महापुरुष की मूर्ति का अनावरण होना ऐतिहासिक काम है। उन्होंने इस कार्य के लिए आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी सहित मूर्ति को लगवाने में सहयोग करने वाले तमाम लोगों को धन्यवाद दिया। बेनीवाल ने कहा आज आजादी के दशकों बाद भी जब हम सुबह उठते ही अखबार पढ़ते हैं तब अपराध की घटनाओं से पृष्ठ भरे आते है। दलितों पर भी अत्याचार के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं।
सांसद ने कहा बाबा साहब ने संविधान में आरक्षण रूपी हक वंचितों और पिछड़े वर्ग को दिया। लेकिन आज भी सत्ता में बैठे लोगों की अनदेखी वजह से आरक्षण में तय प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ कर दी जाती है। लोकसभा में उन्होंने समय समय पर आरक्षण के संरक्षण की मांग उठाई। बेनीवाल ने नागौर शहर में आंबेडकर भवन में सांसद कोष से 10 लाख रुपए हॉल के निर्माण के लिए देने की घोषणा की।
सांसद ने कहा जब भी कहीं अनुसूचित जाति ,जनजाति और गरीब लोगों पर जुल्म की बात सामने आती है तब आरएलपी सबसे पहले उनके हितों की लड़ाई लड़ने आगे खड़ी नजर आती है। बेनीवाल ने नागौर आवास पर नियमित जन सुनवाई करके लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP Beniwal gave 10 lakh rupees for the construction of hall in Ambedkar Bhawan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp hanuman beniwal, rlp, naguar, rajasthan, rajasthan politics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved