नागौर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ नियंत्रण रेखा पर शनिवार शाम पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में नागौर जिले के जसूरी गांव निवासी हरिराम शहीद हो गए थे। शहीद हरि की आज उनके पैतृक गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई। इस मौकेपर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीणअंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक हरिराम तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बताते जाए कि हरि सहित इनके परिवार से 15 जने सेना में हैं। एक माह पहले ही हरिराम की बड़ी बहन की एयरफोर्स के जवान से शादी हुई है। उनके पिता पदमाराम ने कहा कि बेटे के शहीद होने पर दुख तो हुआ है। लेकिन गर्व भी है कि मेरा लाल दुश्मनों के छक्के छुडाते हुए देश के लिए शहीद हुआ है। सेना यदि मुझे बुलाए तो मैं भी सेना में जाने के लिए तैयार हूं। तीन साल पहले ही हरिराम सेना में भर्ती हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को कहा
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन, विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : पीएम मोदी
Daily Horoscope