• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला शक्ति ठान लें तो तूफ़ान भी रास्ता बदल लेते हैं : वसुंधरा राजे

If women power is determined, even storms can change their course: Vasundhara Raje - Nagaur News in Hindi

-गहलोत-पायलट पर वसुन्धरा राजे ने साधा निशाना : कहा -चुनाव आ गये इसलिये सब की टारगेट मैं

नागौर।
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि 2003 से लेकर अब तक अशोक गहलोत को कभी बहुमत नहीं मिला। इसलिए वे मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु और उनकी राह में काँटा मानते हैं। इसलिए उनकी तारीफ़ में मेरे लिए सद्भावना नहीं,दुर्भावना है,जैसे मुख में राम बग़ल में छुरी। उन्होंने सोच समझ कर मुझे नुक़सान पहुँचाने के लिए ऐसा बोला है। वरना वे तो 20 साल से मेरे ख़िलाफ़ अमर्यादित और आपत्ति जनक भाषा बोलते आ रहें हैं जिसे भूली नहीं हूँ मैं।

राजे ने कहा राजनीति में दो क़िस्म के लोग हैं।एक कर्मवीर, दूसरा बयान वीर बयान देने और कर्म वीर काम करने में माहिर होते हैं। बयान वीर कांग्रेस में खूब है,भाजपा में नहीं। एक बड़े बयान वीर धोलपुर से बोले, तो छोटे बयान वीर आज गुरुवार को अजमेर से। कोई नागौर से बोलता है। चुनाव जो आ गये। ऐसे में सब का टारगेट मैं।मक़सद मुझे कैसे हानि पहुँचे बस। पूर्व सीएम छोटी खाटू (नागौर) में बोल रही थी। वे खरनाल भी गई जहां समिति के लोगों ने उनके मस्तक पर तेजाजी की जन्म स्थली की मिट्टी का तिलक लगा कर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में नारी पूजी जाती है,पर यहाँ तो जिधर देखो उधर ही महिला पर कीचड़ उछालने की प्रतिस्पर्धा चल रही हैं। एक महिला से इतना डर।ये भी कहा कि अमर्यादित भाषा बोलना महिला के संस्कारों में नहीं है,पर ऐसे लोग कान खोल कर सुन लें - ना हम डरें,ना कभी डरेंगे।ना हम पीछे हटे, ना कभी हटेंगे।महिला शक्ति ठान लें तो तूफ़ान भी रास्ता बदल लेते है। राजे ने हनुमान चालीसा की चौपाई सुनाई ‘सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू को डरना।’ उन्होंने कहा कि अब महिलायें संगठित हो कर ऐसे लोगों को जवाब दें। उनका रास्ते भर क़रीब 50 जगह ज़ोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा सरकार बदलो हालत बदल जाएँगे।
उन्होंने पूर्व मंत्री स्व.हरीश कुमावत और स्व.लोकेंद्र कालवी को श्र्द्धांजलि भी अर्पित की।
ये थे साथ -
सांसद राम चरण बोहरा, पीपी चौधरी, सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद राम सिंह कसवा, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, अजय सिंह किलक, यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक मंजु बाघमार, विजय सिंह नावाँ, सुखराम नेतड़िया, केके विश्नोई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If women power is determined, even storms can change their course: Vasundhara Raje
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nagaur, former cm vasundhara raje, ashok gehlot, mp ram charan bohra, pp chowdhary, mp rajendra gehlot, former mp ram singh kaswa, former mla babu singh rathod, former minister cr chowdhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved