• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 4

मकराना-परबतसर में पहुंचा हिमालय का मीठा पानी, खर्च होंगे 4 हजार करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागौर पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत जिले में 4 हजार करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इससे बीकानेर से परबतसर के अंतिम छोर तक लोगों को हिमालय का मीठा पानी मिल सकेगा। परियोजना से मकराना के सवा लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। पहले मकराना को 12 से 15 दिन में एक बार पानी मिलता था, अब एक-दो दिन में पानी मिल सकेगा। आज से मकराना शहर को प्रतिदिन 120 लाख लीटर पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे प्रतिदिन प्रति व्यक्ति सौ लीटर पानी मिल जाएगा। राजे ने कहा कि 193 करोड़ रुपये की लागत से मकराना तहसील के 119 गांवों और 360 ढाणियों में भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। मकराना शहर और गांवों को 15 करोड़ से बने बुडसु हैडवक्र्स से पेयजल उपलब्ध होगा। इस हैडवक्र्स पर मकराना के लिए 466 हाॅर्सपावर के पम्प लगाए गए हैं। बहुत जल्द कुचामन और नावां तक भी पेयजल पहुंच जाएगा। परबतसर में अगस्त में कार्य शुरू कर जुलाई 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।

झूठे वादे नहीं करती

राजे ने कहा कि उन्होंने कभी झूठे वादे नहीं किए। जो वादा किया, उसे पूरा भी किया। वर्ष 2013 में सरकार संभाली तो सरकार पर ढाई लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। बिजली कंपनियां लगभग 80 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी खजाने में पैसे नहीं होने की बात नहीं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता। यदि सभी साथ जुट जाएं तो विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण हो या किसानों की कर्जमाफी और चाहे 12 साल तक की बालिका के साथ दुष्कर्म पर फांसी की सजा का प्रावधान, सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व पहल की।

एमजेएसए से बढ़ा भूजल स्तर


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

यह भी पढ़े

Web Title-Himalayas sweet water, reaching Makrana-Parbetsar, will cost 4 thousand crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, cm raje, water, makrana-parbetsar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news in hindi, himalayas sweet water, reaching makrana-parbetsar, will cost 4 thousand crores
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved