-आयुक्त को सिविल लाईन्स के बदहाल 10 पार्को की फोटो दिखा कर उनकी सूरत बदलने के निर्देश दिये
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज अधिकारियों को नपे तुले शब्दों में निर्देश दिये हैं कि वे अतिक्रमण करने वाले को किसी भी सूरत में न बख्शे व अतिक्रमण हटाते समय यह न देखें कि वह किसी विधायक या मंत्री का रिश्तेदार है या करीबी है, रसूखदार है, जमीनों का धंधा करने वाला है तो उसे बख्श दिया जाये।
महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शर्मा ने सिविल लाईन विधान सभा क्षेत्र चल रहे व लम्बित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की । शर्मा ने बैठक शुरू होते ही हाथ जोड़ कर विनम्रतापूर्वक उनके क्षेत्र में आम जन की मूलभूत समस्याओं अतिक्रमण, लाईट, नालियों व सड़कों की मरम्मत और हसनपुरा में रास्तों की सुध लेने के निर्देश दिये । साथ ही बदहाल 10 पार्कों की फोटो भी आयुक्त ए0के0 हासिजा को सौंपते हुए उधानों की कायापलट के निर्देश दिये व कहा कि वे तत्कालीन राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन के पीछे वाले पार्क में ले जाना चाहते थे लेकिन यह पार्क आज भी वर्तमान राज्यपाल को अवलोकन करवाने लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि राजभवन के पीछे स्थित इस पार्क का महापौर, आयुक्त व विधायक 4 बार अवलोकन कर आये उसके बाद भी स्थितियों में सुधार नहीं है।
सड़कों की इन्टरलाकिगं व गर्मी और बरसात में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी से कार्य किये जाने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दीवाली पार्को की सफाई, लाईट, अवैध होर्डिग्स, पोस्टर व अतिक्रमण हटाने के कार्यों को अन्जाम दें ।
शर्मा ने महापौर यादव से आग्रह किया कि वे सिविल लाईन के 24 वार्ड में से किसी एक वार्ड को आदर्श वार्ड धोषित करें ताकि अन्य जोन में भी आदर्श वार्ड तैयार करने एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके और यह आदर्श वार्ड जनभागीदारी से बने । साथ ही रात को अवैध निर्माण रोकने हेतु एक अधिकारी को तैनात करें जो रात को ही सूचना मिलने पर अवैध निर्माण को रोकने के लिये जिम्मेदार होगा व उसका जनता के बीच एक बड़ा संदेश जायेगा ।
महापौर कुसुम यादव ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि वे अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था के बारे में आगामी बैठक से पहले किसी प्रकार की उलाहना मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्व सख्त कार्यवाही करेगीं।
आयुक्त हासिजा ने विधायक व महापौर को आश्वस्त किया किवे अपनी टीम के सहयोग से आगामी दिनों में अपेक्षित परिणाम धरातल पर लायेगें।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope