• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिविल लाईन्स विधायक की हैरिटेज निगम अधिकारियों को दो टूक, अतिक्रमी कितना ही रसूखदार हो बख्शा नहीं जाये

Civil Lines MLAs clear instructions to Heritage Corporation officials, no matter how influential the encroacher is, he should not be spared - Nagaur News in Hindi

-आयुक्त को सिविल लाईन्स के बदहाल 10 पार्को की फोटो दिखा कर उनकी सूरत बदलने के निर्देश दिये


जयपुर।
सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज अधिकारियों को नपे तुले शब्दों में निर्देश दिये हैं कि वे अतिक्रमण करने वाले को किसी भी सूरत में न बख्शे व अतिक्रमण हटाते समय यह न देखें कि वह किसी विधायक या मंत्री का रिश्तेदार है या करीबी है, रसूखदार है, जमीनों का धंधा करने वाला है तो उसे बख्श दिया जाये।

महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शर्मा ने सिविल लाईन विधान सभा क्षेत्र चल रहे व लम्बित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की । शर्मा ने बैठक शुरू होते ही हाथ जोड़ कर विनम्रतापूर्वक उनके क्षेत्र में आम जन की मूलभूत समस्याओं अतिक्रमण, लाईट, नालियों व सड़कों की मरम्मत और हसनपुरा में रास्तों की सुध लेने के निर्देश दिये । साथ ही बदहाल 10 पार्कों की फोटो भी आयुक्त ए0के0 हासिजा को सौंपते हुए उधानों की कायापलट के निर्देश दिये व कहा कि वे तत्कालीन राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन के पीछे वाले पार्क में ले जाना चाहते थे लेकिन यह पार्क आज भी वर्तमान राज्यपाल को अवलोकन करवाने लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह खेदजनक है कि राजभवन के पीछे स्थित इस पार्क का महापौर, आयुक्त व विधायक 4 बार अवलोकन कर आये उसके बाद भी स्थितियों में सुधार नहीं है।

सड़कों की इन्टरलाकिगं व गर्मी और बरसात में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी से कार्य किये जाने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दीवाली पार्को की सफाई, लाईट, अवैध होर्डिग्स, पोस्टर व अतिक्रमण हटाने के कार्यों को अन्जाम दें ।
शर्मा ने महापौर यादव से आग्रह किया कि वे सिविल लाईन के 24 वार्ड में से किसी एक वार्ड को आदर्श वार्ड धोषित करें ताकि अन्य जोन में भी आदर्श वार्ड तैयार करने एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके और यह आदर्श वार्ड जनभागीदारी से बने । साथ ही रात को अवैध निर्माण रोकने हेतु एक अधिकारी को तैनात करें जो रात को ही सूचना मिलने पर अवैध निर्माण को रोकने के लिये जिम्मेदार होगा व उसका जनता के बीच एक बड़ा संदेश जायेगा ।

महापौर कुसुम यादव ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि वे अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था के बारे में आगामी बैठक से पहले किसी प्रकार की उलाहना मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्व सख्त कार्यवाही करेगीं।

आयुक्त हासिजा ने विधायक व महापौर को आश्वस्त किया किवे अपनी टीम के सहयोग से आगामी दिनों में अपेक्षित परिणाम धरातल पर लायेगें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Civil Lines MLAs clear instructions to Heritage Corporation officials, no matter how influential the encroacher is, he should not be spared
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, civil line mla, gopal sharma, municipal corporation jaipur heritage, mayor kusum yadav, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved