नागौर। गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद भी राजस्थान
में बवाल अभी थमा नहीं है। पूरे
प्रदेश में राजपूत समाज के लोगों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई से जांच
कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी क्रम में नागौर में पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसवालों के घायल होने की खबर है। वहीं पुलिस की ओर से की गई कई राउंड फायरिंग
में एक की मौत हो गई।
आलम ये था कि राजपूत
समाज के लेकर लोगों को भारी भीड़ नागौर में इक्ट्ठी हुई है।पुलिस को इन लोगों को काबू करने में खासी मशक्कत
करनी पड़ रही है।
फिलहाल इलाके में
धारा 144 लागू कर दी गई है। जानकारी
के मुताबिक सीएम वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रियो के साथ हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।जिसमें इस मुद्दे
पर मजबूती से निपटने की योजना बनाई जाएगी।
मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक इलाके को चारों
तरफ से पुलिस फोर्स ने घेर लिया है।
जानकारी के मुताबिक
इंटरनेट और बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।
बता दें कि आनंदपाल का एनकाउंटर 24 जून को हुआ था उसके बाद से अभी तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया है
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope