नागौर। सर्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध थाना कुचेरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दांव पर लगे 53610 रुपए, ताश के पत्ते समेत मौके से 5 मोटरसाइकिलें जब्त की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान सीओ धन्नाराम और एसएचओ कुचेरा विमला को मुखबिर से सूचना मिली कि खजवाना गवर्नमेंट स्कूल के सामने रोड पर 8-10 व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंच टीम ने 10 जुआरियों को दांव पर लगी रकम समेत गिरफ्तार किया। मौके से 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी आरोपी सम्पतराम मेघवाल (27), नेमाराम जाट (24), धन्नाराम जाट (32), रुपाराम जाट (37), मुन्ना राम जाट (48), चम्पा राम जाट (35), भवरु राम जाट (53), कैलाश राम जाट (35), रामाकिशन जाट (40) व रामनिवास जाट (45) गांव खजवाना थाना कुचेरा के ही रहने वाले है।
जयशंकर ने निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया, कहा- यह भारत की नीति नहीं
कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करने वाले आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope