नागौर। अधिवक्ता बार संघ लाडनूं और भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव हरिराम मेहरडा उर्फ हरीश निवासी कालीजी का चौक लाडनूं को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से मिली धमकी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। भतीजी दामाद ने ही पत्नी को घर नहीं भेजने से आहत होकर धमकी भरे मैसेज किए थे। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार पुत्र पोखर मल (22) निवासी बोदलासी थाना नेछवा जिला सीकर को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी हरिराम मेहरा उर्फ हरीश द्वारा थाना लाडनूं पर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 11 अप्रैल की रात उसकी इंस्टाग्राम ग्राम आईडी पर लॉरेंस बिश्नोई- सोपू ग्रुप आईडी से एक मैसेज आया। इसमें लिखा था "हेलो राम राम जी एडवोकेट साहब। हमारे भाइयों को परेशान मत करो। वरना तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे। सोपू ग्रुप लास्ट वार्निंग।
इसके बाद अगले दिन 12 अप्रैल, फिर 20 अप्रैल को इसी प्रकार की धमकी मिली। 21 अप्रैल को धमकी देकर कहा गया कि 30 तारीख को राजस्थान में ही बता देंगे वेट फॉर यू। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की गंभीरता को देख एसपी जोशी द्वारा एएसपी विमल सिंह और सीओ लाडनूं राजेश ढाका के नेतृत्व में एसएचओ लाडनूं राजेंद्र सिंह तथा एसएचओ खीवसर अशोक बिस्सू की दो अलग-अलग टीम गठित की गई।
टीम द्वारा धमकी मिली इंस्टाग्राम आईडी के तकनीकी स्रोत की जानकारी की गई।
लॉरेंस बिश्नोई- सोपू ग्रुप आईडी सर्च कर पूर्व में जिन-जिन लोगों ने इस आईडी का इस्तेमाल किया। उन लोगों से हरियाणा व पंजाब जाकर पूछताछ की गई। शुक्रवार को एसएचओ खीवसर अशोक बिस्सू एवं हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह की टीम द्वारा नेच्छ्वा के पास गांव बोदलासी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थलों पर दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपी किये गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
11 के.बी. बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात पर्दाफाश, 06 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope