• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्रिप्टो माइनिंग के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹10 करोड़ की धोखाधड़ी का शक

4 accused arrested for cheating in the name of crypto mining, suspected of fraud of ₹10 crore - Nagaur News in Hindi

नागौर। नागौर पुलिस ने "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर थाना नागौर ने एक सुनियोजित कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने क्रिप्टो करेंसी में निवेश और माइनिंग के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 92 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह अब तक आम जनता से कुल 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व प्रवेन्द्र कुमार महेला के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। साइबर थाना नागौर में दर्ज प्रकरण संख्या 08/2025 के आधार पर, थानाधिकारी उम्मेदसिंह आर.पी.एस. के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेड़ता सिटी में दबिश देकर इन आरोपियों को दबोचा। ठगी का तरीका: "कार्निवल कॉर्पोरेट ग्रुप" का झांसा
पीड़ित ओंकार राम ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनका संपर्क इस गिरोह से हुआ था। आरोपियों ने खुद को एक प्रतिष्ठित निवेश कंपनी, "कार्निवल कॉर्पोरेट ग्रुप" के रूप में पेश किया। उन्होंने ओंकार राम को क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग मशीनें खरीदने और उसमें निवेश करने का लालच दिया, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होने का वादा किया गया।
आरोपियों ने ओंकार राम को मेड़ता सिटी स्थित अपना ऑफिस भी दिखाया, जहां लैपटॉप और मशीनें रखी हुई थीं ताकि वह उनकी बातों पर विश्वास कर सकें। ओंकार राम उनके झांसे में आ गए और उनके बताए अनुसार अपने बैंक खातों और फोन-पे के माध्यम से कुल ₹91,59,999/- जमा करा दिए। कुछ समय बाद, आरोपियों के संपर्क नंबर बंद हो गए और उनका ऑफिस भी बंद मिला, तब ओंकार राम को ठगी का एहसास हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी सौरभ पन्त (36) निवासी थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर हाल वेस्ट दिल्ली, मुकेश नाथ (38) निवासी ईडवा नागौर, सुखराम जाट (43) निवासी लुणियास नागौर और कपिल देव सरगरा (43) निवासी खाकड़की हाल मेड़ता सिटी नागौर है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कंप्यूटर, दो लैपटॉप और लेन-देन संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। ये सभी आरोपी पूर्व में नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर चुके हैं और भोले-भाले लोगों को आकर्षक प्लान दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेते थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है और उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य मामले भी सामने आएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-4 accused arrested for cheating in the name of crypto mining, suspected of fraud of ₹10 crore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nagaur, operation cyber shield, crypto currency, cheating, fraud, arrested, crime news in hindi, crime news, nagaur news, nagaur news in hindi, real time nagaur city news, real time news, nagaur news khas khabar, nagaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved