बहरोड़। बाबा खेतानाथ पीजी महिला महाविद्यालय भिटेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने मिलकर श्रमदान किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. सुमन यादव ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य परिसर में स्वच्छता और हरित पर्यावरण को प्रोत्साहित करना था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर और खेल मैदान के आसपास स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा किया और उसे उचित स्थान पर निस्तारित किया। इसके साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल में योगदान दिया, जिसमें पौधों की निराई-गुड़ाई भी शामिल रही।
इस शिविर में स्वयं सेविकाओं की भागीदारी ने न केवल परिसर को स्वच्छ बनाने में मदद की, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope