|
बहरोड़। कस्बे के नारनौल रोड स्थित एक निजी विद्यालय में आर्य वीर दल और आर्य समाज द्वारा आयोजित साप्ताहिक ब्रह्मचर्य एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 नवयुवक भाग ले रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शिविर का दौरा किया।
युवाओं ने योगासन के साथ साथ यौगिक क्रियाएं एवं शारीरिक करतबों का प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन ब्रह्मचर्य का सबसे सुंदर काल होता है। उन्होंने कहा कि यही वह समय है जब चरित्र निर्माण की नींव रखी जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री ने युवाओं को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वच्छता, बुद्धि की शीतलता और मन की एकाग्रता तभी सार्थक है, जब साथ में अच्छे संस्कार व अच्छाचरित्र हो।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि सांसद खेल उत्सव में इस बार बैडमिंटन, बॉक्सिंग और योग को भी शामिल किया गया है। उन्होंने शिविर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही शिविर के लिए 51,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
कार्यक्रम में आर्य समाज और आर्य वीर दल के पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक, शिक्षक, अभिभावक और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा।
इस दौरान रीवाला धाम के स्वामी गणेशानंद महाराज,पूर्व विधायक नांगल चौधरी अभय सिंह यादव, नगर परिषद सभापति सीताराम यादव, अलवर उत्तर भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राव कमल सिंह यादव, भाजपा नेत्री अंजली यादव, इंदर यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत यादव, प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बस्तीराम यादव, माजरी मंडल अध्यक्ष अश्वनी टाइगर, शिवचरण यादव, पूर्व प्रधान नीमराना एडवोकेट रोहिताश्व यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन एडवोकेट विनोद यादव ने किया।
राष्ट्रपति ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल किए नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी
सेंसेक्स 247 अंक गिरकर बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई खरीदारी
राजस्थान कैबिनेट मीटिंग: सेवा नियमों में राहत, पदोन्नति में शिथिलता और महाविद्यालयों के नामकरण सहित कई अहम फैसले
Daily Horoscope