|
बानसूर। विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका क्षेत्र स्थित ज्ञानपुरा गाँव सहित अधिशाषी अधिकारी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर कुछ कहा। ग्रामीण सतीश जोगी ने कहा कि यह विकास नहीं बल्कि विनाश है। विधायक देवीसिंह शेखावत को यदि विकास ही करना था तो बाईपास निकलवाते लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया यह कार्यवाही विकास नहीं विनाश है। वहीं ज्ञानपुरा निवासी किशन लाल ने कहा कि जो भी विधायक देवीसिंह शेखावत व अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव के कार्यकाल में हुआ वह न्याय संगत है!मैं उनका अभिनन्दन करता हूँ। उधर जिनके घर टूटे उन्होंने बताया कि हमें कुछ नहीं मालूम कि क्या हुआ!लेकिन इतना मालूम है कि हमारा आशियाना उजड़ गया!अब हम यहाँ रहकर भी क्या करेंगे जब सो नहीं सकते, खाना खा नहीं सकते तो हम कहाँ जाएं। हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ बसने के लिए जमीन औऱ रहने के लिए मकान चाहिए!वहीं जिनके घर टूटे अनुसूचित जनजाति के लोगों ने कहा कि हमारा सबकुछ बर्बाद हो गया अब हम क्या करें। उधर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को पढ़कर लोग हैरान हैं कि विधायक के दो मकान टूट गए तथा 15फिट जगह का अतिक्रमण हटा दिया गया!जबकि हकीकत इस वीडियो में उपलब्ध है कि विधायक को कितना नुकसान हुआ। उधर अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव ने कहा कि मुख्य मार्ग जहाँ से अतिक्रमण हटाया गया वह 1सो फिट चौड़ा है हमने तो सिर्फ 40फिट तक ही अतिक्रमण हटाया है। जबकि लोगों को हमने तीन -तीन नोटिस भिजवाए लोगों ने स्वयं का अतिक्रमण हटाया ही नहीं इसीलिए यह कार्यवाही की गईं है। अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर कुछ परिवारों को छोड़कर बाहर से एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि विधायक देवीसिंह शेखावत व अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव द्वारा विकास को असली अमलीजामा पहनाने के कार्य की शुरुआत हो चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईरान ने कतर में अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम ने टाला बड़ा नुकसान; एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें कीं रद्द
अमेरिकी हमले के बाद ईरान का कड़ा रुख, परमाणु ऊर्जा एजेंसी से संबंध तोड़ने पर विचार
कांग्रेस नेता ने औरंगजेब को बताया ‘पवित्र व्यक्ति’, अबू आजमी बोले- ‘संविधान में कर दो बदलाव, मुस्लिमों का बोलना मना है’
Daily Horoscope