|
नीमराना। 220 kv जीएसएस नीमराना पर 220 kv मैन बस का क्वार्टरली मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जीएसएस के कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि नीमराना क्षेत्र में रविवार 15 जून को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत सप्लाई रहेगी बंद।
220 केवी जीएसएस नीमराना से निकलने वाले 33 केवी फीडर नंबर 01 से 33 केवी फीडर नंबर 30 तक सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रविवार को विद्युत सप्लाई बंद रहेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विद्युत सप्लाई बंद रहने से नीमराना की पूरा अद्योगिक एरिया जापानी जोन और इंडियन जोन और कोलीला जोगा की पूरी सप्लाई बंद रहेगी. इसके साथ ही थाना कोर्ट नीमराना कस्बा सहित सभी सोसाइटी अनंतराज, आशादीप, रॉयल कोर्ट, एल्डको की सप्लाई भी बंद होगी।
यूएस टैरिफ पॉलिसी पर अनिश्चितता से शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दिखा दबाव
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
शिवसेना के नाम और निशान विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Daily Horoscope