बहरोड़। स्वदेशी जागरण मंच जिला कोटपूतली के तत्वावधान में स्वदेशी स्वावलंबन दिवस तुलसी उपवन सोसायटी बहरोड में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह चौहान अध्यक्ष आर डब्ल्यू ए ,मुख्य अतिथि अनूप यादव सूरज पाइप फैक्ट्री, मुख्य वक्ता विनोद पाल यादव प्रांत सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच रहे। इस अवसर पर विनोद पाल ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिन को स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। जिससे प्रत्येक नागरिक अपने देश में बनी वस्तुएं ही उपयोग करें और अधिक से अधिक उत्पादन करें। ठेंगड़ी के बताए मार्ग राष्ट्रवादी चिन्तन पर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर रामानंद यादव जिला संयोजक, धर्मेन्द्र गुर्जर जिला सह संयोजक, मनोज बाई जिला महिला कार्य प्रमुख,मिन्टू महिला सह कार्य प्रमुख, दिनेश यादव सचिव, विजय यादव, निप्पल यादव, धनश्याम, सुनीता,सुमन,नीलम, लक्ष्मी, मेनका,मधु, कविता,रजनेश, अनिता,नीतू ,लालशा, मुकेश चौधरी, नीरज सहित सैकड़ों उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope