बहरोड़। रेलवे की लाइन की डीपीआर तैयारी के लिए रीको कार्यालय में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राहुल भट्ट की अध्यक्षता में नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक की उपस्थित में उत्तरी पश्चिमी रेलवे द्वारा अधिकृत पीनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई।
इसमें पीनी इंडिया के वरिष्ठ संचालन अधिकारी हर्ष गुप्ता, विपिन सिंह, पीयूष गुप्ता, दीपक सिंह, प्रवीण त्यागी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। हर्ष गुप्ता ने कहा न्यू डाबला रेलवे लाइन से कोटपुतली के गोवर्धनपुरा, केशवाना, सोतानाला, बहरोड़, नीमराना, शाहजहांपुर, घीलाेठ से अटेली मंडी तक होना प्रस्तावित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि इसे भविष्य में काठुवास से भी जोड़ने की तैयारी की जाए ताकि आईसीडी से भी जोड़ा जा सके। अधिकारियों के साथ उद्योगों से वर्तमान माल परिवहन एवं अगले 5 वर्ष के साथ तथा उससे आगामी भविष्य के 10 वर्षों में होने वाले अनुमानित उत्पादित माल परिवहन की रेलवे द्वारा परिवहन भार की जानकारी एकत्रित करने को लेकर सहमति बनी।
जिस पर अगले 15 दिन बाद फिर से इन सभी आंकड़ों के आधार पर रेलवे लाइन के स्थाई मार्ग की डीपीआर के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके लिए उद्योगों से जल्द से जल्द अन्यत्र स्थानों एवं विदेशों में भेजे जाने वाले माल भार की जानकारी उपलब्ध करवाने की अपेक्षा रखी है। इस रेलवे लाइन से शहरीकरण के साथ साथ यात्रा करने के लिए शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा निकट आगामी भविष्य में समस्त औद्योगिक क्षेत्रों को का रेलवे के साथ सीधा संपर्क होगा।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope