कोटपूतली-बहरोड़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा बहरोड़ के सदर थाने के अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार व कांस्टेबल अजीत सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आईफोन का पैकेट लेते एसीबी ने इनको रंगेहाथों पकड़ा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें पुलिस थाना सदर बहरोड़ पर दर्ज प्रकरण में मदद करने एवं मुलजिम नहीं बनाने की धमकी देकर आरोपी एसएचओ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा आईफोन दिलवाने व कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद उप अधीक्षक पुलिस नीरज भारद्वाज द्वारा मय टीम के कोटपूतली-बहरोड़ में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार व कांस्टेबल अजीत सिंह को आईफोन का पैकेट लेते गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि के रूप में मांगे गये 15 हजार रुपये बाद में लेने के लिये कहा, इसलिये रिश्वत राशि का आदान-प्रदान नहीं हो सका।
एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरापियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope