• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अलवर सांसद खेल उत्सव का द्वितीय चरण बहरोड़ में हुआ, विजेताओं को मिले पुरस्कार

Second phase of Alwar MP Sports Festival held in Behror - Kotputli-behrore News in Hindi

बहरोड़। अलवर सांसद खेल उत्सव के दूसरे चरण का आयोजन शनिवार को राठ इंटरनेशनल स्कूल, बहरोड़ में हुआ। इस उत्सव में पहले चरण की विजेता टीमों को सम्मानित किया गया, जिनमें बहरोड़, मुंडावर, किशनगढ़, और तिजारा विधानसभा क्षेत्र की टीमें शामिल थीं। विधानसभा वार विजेता बॉयज टीम को 21,000 रुपए और गर्ल्स टीम को 11,000 रुपए का नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रज्ञा और अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

खेल उत्सव के इस चरण में विधानसभा वार विजेता टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच बहरोड़ और मुंडावर विधानसभा के बीच हुआ।
इस विशेष अवसर पर केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की बेटी प्रज्ञा ने समारोह में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमराना पंचायत समिति प्रधान संतोष बलवान यादव ने की। मुख्य अतिथि प्रज्ञा ने खेलों के महत्व पर जोर दिया और युवाओं को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ टीमवर्क, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को भी बढ़ाते हैं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और आयोजक राठ इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा नेता बलवान सिंह यादव, प्रथम जिलाध्यक्ष एवं चेयरमैन राठ इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक मेहनत के साथ-साथ मानसिक स्फूर्ति, टीम भावना और अनुशासन का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने युवाओं से खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की, क्योंकि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि समाज में समरसता और एकता का प्रतीक भी बनता है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर छील्लर, रामहेत यादव (पूर्व विधायक किशनगढ़), सीताराम यादव (सभापति नगर परिषद), रोहिताश यादव (एडवोकेट प्रदेश कार्य समिति सदस्य), जिला उपाध्यक्ष डॉ. नीलम यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय मीर और राधेश्याम बोहरा भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Second phase of Alwar MP Sports Festival held in Behror
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: second, phase, alwar, mp, sports, festival, behror, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved