|
बहरोड़। अलवर स्टेट हाइवे पर स्थित साहबी नदी के पुल की जर्जर स्थिति के बाद, प्रशासन ने इस पर ट्रैफिक को वन वे कर दिया है और अस्थाई मार्ग बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह कदम पुल के दूसरे पिल्लर के ऊपर से एक साइड की रेलिंग टूटने के बाद उठाया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करीब 32 वर्ष पहले, राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन और पीडब्ल्यूडी द्वारा सोडावास और कारोड़ा के बीच साहबी नदी पर पुल का निर्माण किया गया था, जो अब जर्जर हो चुका है। हाल ही में पुल की एक साइड की रेलिंग टूटकर झूलने लगी, जिससे अधिकारियों ने पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया।
पुल की मरम्मत के लिए अधिकारियों ने वाहनों की आवाजाही को वन-वे कर दिया और टूटे हिस्से को मिट्टी से बंद कर दिया। इसके अलावा, पुलिस के साथ-साथ जेसीबी मशीनों से नदी के पेटे में अस्थाई मार्ग तैयार किया गया, जो पुल के सुधार होने तक वाहनों की आवाजाही के लिए उपयोग होगा।
अधिकारियों ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए जयपुर से इंजीनियर को बुलाया गया है, और तब तक हल्के वाहनों को अस्थाई मार्ग से गुजरने दिया जाएगा। भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश,खड़गे बोले : ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope