|
नीमराना। नीमराना के उपखंड कार्यालय के समीप स्थित घुमंतू समुदाय की झुग्गी में रविवार रात करीब दस बजे गैस सिलेंडर के फटने से 26 वर्षीय युवक की जलने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जावेद पुत्र मोहम्मद शाह के रूप में हुई है। घटना के समय परिवार के सदस्य उसकी बीमार मां को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे, जबकि जावेद अकेला घर पर था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक के बड़े भाई नसीम ने बताया कि वह अपनी मां को नीमराना अस्पताल से छुट्टी दिलवाने के बाद जब घर पहुंचे, तो देखा कि उनकी झुग्गी में आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि पहले वह जावेद को कहीं नहीं पाए, लेकिन काफी तलाशने के बाद आग में जलते हुए जावेद को पाया।
इसकी सूचना पास के लोगों ने नीमराना पुलिस और दमकल विभाग को दी। हालांकि, दमकल विभाग की गाड़ी जगह तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि रास्ता संकरा था। पुलिस और आसपास के लोगों ने आग में जलते हुए जावेद को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, गंभीर जलन के कारण जावेद की मौत हो गई।
जावेद सांगानेर, जयपुर का निवासी था और नीमराना में कबाड़े का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मृतक की पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं, जबकि उसकी मां भी दिल की बीमारी से जूझ रही थी।
नीमराना पुलिस ने शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
विपक्ष की नारेबाजी के बीच वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश,खड़गे बोले : ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope