कोटपूतली बहरोड़। निकटवर्ती गांव सानोली में गुरुवार को 16वीं बाबा परशुराम फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुंडावर विधायक ललित यादव उपस्थित रहे। आयोजन समिति के महेश कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा और राजस्थान की लगभग 50 टीमें भाग ले रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹31,000 और उपविजेता टीम को ₹21,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। विधायक ललित यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “जो खिलाड़ी अपने लक्ष्य के अनुसार मेहनत कर खेलते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। मैदान पर प्यार और प्रेम के साथ खेलें और प्रतिस्पर्धा की भावना को हमेशा बनाए रखें।” उन्होंने खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि उनके अनुसार, मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण मास्टर ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही, जिसमें यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूप यादव, पूर्व उप सरपंच दिलावर चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव, और पूर्व सरपंच मोहनलाल कलावत सहित अन्य स्थानीय नेता और ग्रामीण शामिल थे। इस आयोजन ने स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope