|
नीमराना। विधानसभा में मुंडावर विधायक ललित यादव ने स्थानीय कुशल युवाओ को स्थानीय उद्योगों में रोजगार के अवसर के लिए विशेष कानून बनाए जाने के लिए और दैनिक वेतन पड़ोसी राज्य हरियाणा की तुलना कर बढाए जाने के लिए बात रखी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक ने वन एवं पर्यावरण मंत्री से निवेदन किया कि टाइगर रिजर्व से आए दिन टाइगर आवासीय क्षेत्रों में जा रहे हैं, पिछले दिनों मुंडावर के दरबारपुर के चार लोगों को टाइगर ने घायल कर दिया इसलिए आपको इस ठोस रणनीति बनानी चाहिए।
विधायक ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों के पास नाके पर पर्याप्त वाहन उपलब्ध करवाने के साथ साथ कागजी कार्रवाई के लिए घरों में खड़े वाहनों का चालान बनाया जा रहा है जो कि गरीब किसान जो घर निर्माण के लिए आवश्यक सामान लाने पर भी अत्याचार के समान हीं है, इसलिए इस पर भी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ।
विधायक ने कहा कि नीमराना में एल्डिको सोसायटी से होते हुए बर्डोद शाहजहांपुर सड़क तक 15 साल पहले अधिग्रत भूमि का सरकार को जवाब देना चाहिए कि वो भूमि सड़क के लिए बनाई गई थी या गंदे पानी की निकासी के बनाई गई थी।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope