• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने ली विद्युत विभाग की बैठक

Minister of State for Energy Nagar took a meeting of the Electricity Department - Kotputli-behrore News in Hindi

कोटपूतली-बहरोड़ l ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान नागर ने जिले में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तकनीकी और मानवीय संसाधन सक्रिय रखे जाएं। मंत्री नागर ने स्पष्ट किया कि किसी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो अधिकारी एवं कार्मिक उपभोक्ताओं के फोन अवश्य रिसीव करें तथा उन्हें संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराएँ। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम एवं फील्ड रिस्पॉन्स टीम की कार्यप्रणाली की सतत मॉनिटरिंग की जाए। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सतर्कता दल एवं अधीनस्थ कार्मिकों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने तथा प्रशिक्षित कर्मिकों ही संविदा पर लगाने और मेंटेनेंस कार्य से पूर्व शट डाउन लेने के भी निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने एफ.आर.टी. की प्रभावी मॉनिटरिंग, फीडरों के नियमित सुधार एवं किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है। उन्होंने लिफ्टर की वैकल्पिक तकनीकों की संभावनाएं तलाशने एवं विद्युत जनित दुर्घटनाओं में जनहानि की रोकथाम हेतु सजग एवं संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।
नागर ने आरडीएसएस योजना और स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जर्जर लाइन के सुधार, वोल्टेज स्थिरीकरण तथा ट्रिपिंग की समस्या के बारे में भी चर्चा की।
इस अवसर पर विराटनगर विधायक ने जिले में ही विद्युत उपकरणों के स्टोर की स्थाई व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता जताई एवं क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर समुचित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मनोज गुप्ता ने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की भी जानकारी दी। बैठक में विधायक विराटनगर कुलदीप धनखड़, विधायक कोटपुतली हंसराज पटेल, विधायक मुंडावर ललित यादव, नगर सभापति पुष्पा सैनी, जनप्रतिनिधि सचिन यादव, महासिंह, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, अधीक्षण अभियंता वॉटरशेड हरिमोहन बैरवा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister of State for Energy Nagar took a meeting of the Electricity Department
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kotputli, behror, minister of state for energy hiralal nagar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved