|
कोटपूतली-बहरोड़। पनियाला मोड़ से बड़ौदामेव तक निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर बबेड़ी मोड़ के पास कट और सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस क्षेत्र में कट नहीं होने से आसपास के गांवों – विशेष रूप से मोरोड़ी, बबेड़ी और इसराकाबास – के ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही और कृषि कार्यों में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि अगर बबेड़ी मोड़ पर कट और सर्विस रोड का निर्माण किया जाता है तो इससे दर्जनों गांवों का बड़े शहरों से संपर्क सुगम हो जाएगा, किसानों को अपनी उपज को नजदीकी मंडियों तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को गति मिलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस प्रतिनिधिमंडल में मोरोड़ी के सरपंच धर्मवीर सिंह, बबेड़ी के पूर्ण डेलीगेट, इसराकाबास के मामचंद नेता, मोरोड़ी के रामकुवार नेता, सतीश कसाना सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में इस मांग को तत्काल स्वीकृति देने की अपील की। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जनहित और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए इस कट को स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
ईरानी मीडिया : इजरायली हमले के बाद खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की मौत
ईरान-इसराइल तनाव के बीच ओमान में परमाणु वार्ता रद्द : अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, लॉर्ड्स में खेलने का मिलेगा मौका
Daily Horoscope