बहरोड़। 26 नवम्बर को संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए रविवार को सबलपुरा मोहल्ले में स्थित अम्बेडकर भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। मिशन अम्बेडकर सोसायटी के अध्यक्ष किशन लाल ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों से निर्मित भारतीय संविधान दिवस का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर अनुसूचित जाति और जनजाति की प्रतिभाओ का सम्मान करने का निर्णय भी लिया गया । मुख्य समारोह कृष्णा मैरीज पैलेस में मनाने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भैरूराम पूर्व अध्यक्ष मेघवाल विकास समिति, राजाराम, विजय सिंह , बहादुर सिंह हवलदार ने कहा कि संविधान दिवस पर सभी को सपरिवार उपस्थित रहना चाहिए और संविधान द्वारा स्थापित मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिए । बैठक मे मिशन अम्बेडकर सोसायटी के अध्यक्ष किशन लाल , उपाध्यक्ष कपिल चौरड़िया, प्रकाश चौरड़िया, दिनेश मेहरा , उग्रसेन , डॉ अनिल कुमार, सुनिल चौहान, संदीप कुमार, जसवंत सहित अनेक कार्यकर्ता और सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे । संचालन मिशन अंबेडकर सोसायटी के सचिव पवन कुमार ने किया । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope