|
बहरोड़। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को सांसद खेल उत्सव प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रधान सरोज बस्तीराम यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में पंचायत राज जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए चर्चा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में सांसद खेल उत्सव प्रतियोगिता का संचालन देख रहे सांसद टीम के सदस्य संकेत कुमार, हर्ष कुमार, दीपक तिवारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह यादव, रमेश यादव, सुनील यादव, कर्मवीर यादव, अजीत मेघवाल और कई सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, और खो-खो की तीन दर्जन से अधिक टीमों का आयोजन किया जाएगा। विशेष तौर पर क्रिकेट में 15 से 22 वर्ष तक के युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए 15-16 तारीख तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आधार कार्ड और दसवीं की अंक तालिका जमा करनी होगी।
ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
बैठक के अंत में प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही सांसद भूपेंद्र यादव का भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद खेल उत्सव प्रतियोगिता आयोजित करने की अनूठी पहल की है।
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट
IPL 2025 : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया, 8 साल बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज
भूमि मामला : ईडी ने हैदराबाद में तलाशी के दौरान 45 कारें जब्त कीं
Daily Horoscope