बहरोड़। मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक विशाल दिव्यांग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिला कोटपुतली बहरोड़ के सैकड़ों दिव्यांग जनों ने भाग लिया। रैली की शुरुआत यूको बैंक नीमराणा के शाखा प्रबंधक अनिल दौसोदिया और रिटा. आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रामकिशोर ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खेल ग्राउंड पहुंची, जहां आमजन और विभिन्न प्रतिष्ठानों ने दिव्यांग जनों का स्वागत फूल बरसा कर किया।
मुख्य अतिथि अनिल दौसोदिया ने दिव्यांग जनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर आपके अंदर जोश और जुनून है, तो दिव्यांगता कभी भी सपनों को पूरा करने में रुकावट नहीं डाल सकती। वहीं, मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समाज में दिव्यांगों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाना है। उनका कहना था कि मंथन फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं तथा उनके अधिकारों की रक्षा में हमेशा अग्रसर रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के अंत में मंथन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर ने सभी अतिथियों और पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी, सचिव डॉ. सविता गोस्वामी, उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, संरक्षक वसंती यादव, पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार यादव, महिला इकाई अध्यक्ष नेहा जैन, पार्षद मनोज मिश्र, पवन कुमार, सोनू योगी, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही, मंथन स्पेशल स्कूल के बच्चे एवं उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope