कोटपूतली-बहरोड़। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कोटपूतली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट को दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिले की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित किया गया। माननीय जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल द्वारा संस्था सचिव डॉ० सविता गोस्वामी ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्राप्त किया। कार्यक्रम में दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत अन्य संस्थाओं और खेल, समाजसेवा आदि के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएसएसओ गजराज सिंह यादव, कनिष्ठ लेखाकार शशिकांत यादव, एलडीसी सुरेंद्र कुमार जाटव, एलडीसी मुकेश चौधरी, समाजसेवी रामनिवास यादव, मंथन उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, वसंती यादव, संस्थापक डॉ० पीयूष गोस्वामी, दीपक सैनी, सोनू, राकेश, निहाल सिंह जनजागृति संस्थान अध्यक्ष रवि कुमार नारनौलिया, राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनको किया गया सम्मानित-
मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बहरोड़ एवं जन जागृति संस्थान बहरोड़ को दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए, रामनिवास यादव बानसूर को समाज सेवा, रतन लाल मीणा को पैरा ओलंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए, एलडीसी सुरेंद्र कुमार जाटव को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया गया।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope