|
बहरोड़। लायंस क्लब बहरोड़ ने शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम खोहर में मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ के सहयोग से एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य के माध्यम से 373 लोगों की नेत्र जांच की गई, जिसमें से 42 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इन ऑपरेशनों का आयोजन 23 जनवरी को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ में निःशुल्क किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन बृजराज सिंह चौहान ने शहीद सरदार सिंह राघव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस पुनीत कार्य में क्लब का सहयोग किया।
सभी ने इस सामाजिक सेवा के लिए क्लब की प्रशंसा की और इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प व्यक्त किया।
लायंस क्लब बहरोड़ ने सामाजिक सेवा के इस कार्य को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया। क्लब ने आगे भी इसी प्रकार की सेवा गतिविधियों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन मनोज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायन दीवान सिंह, लायन के पी यादव, लायन महेश पारीक, लायन डॉ रतनलाल यादव, लायन रामपाल कुमावत एवं कार्यक्रम संयोजक लायन योगेन्द्र सिंह राघव , खोहर सरपंच सहित अनेक सामाजिक कार्यकार्यों की उपस्थिति रही।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope