बहरोड़। लायंस क्लब बहरोड़ द्वारा शनिवार को प्रातः 8 बजे क्षेत्र की प्रसिद्ध राठ गौशाला दहमी हमजापूर मे गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ सवामणी का आयोजन किया गया। जिसमे 7 मण दलिया व 45 किलो गुड गायों को खिलाया गया।
इस अवसर पर क्लब पदाधिकारी असिस्टेंट गवर्नर एम जे एफ लायन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर गौ सवामणी की जाती रहती है। आज गोपाष्टमी के अवसर पर इस आयोजन का होना विशेष महत्त्वपूर्ण व लाभदायक होता है, अनादिकाल से मानव जाति गायों की सेवा करती आ रही है। हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाय माता में सहस्रों देवी देवता निवास करते है। गायों की सेवा करने से ना सिर्फ़ पुण्य प्राप्त होता है अपितु स्वास्थवर्धक भी होता है। सवामणि कार्यक्रम के संयोजक लायन प्यारेलाल सैनी रहे व इन्ही के आर्थिक सहयोग से किया गया।
आयोजन में क्लब अध्यक्ष एम जे एफ लायन मुकेश यादव, चार्टर अध्यक्ष राकेश रोहिल्ला, प्रदीप यादव, उमेश यादव, राहुल यादव, राकेश गोयल, मधुबाला गोयल,भावेश, शिवम् सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope