|
कोटपूतली। थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया है। एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
19 फरवरी को कोटपूतली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े एक युवक गोपीराम पर चाकू से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल गोपीराम को बी.डी.एम. हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे एसएमएस अस्पताल, जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कैसे हुआ हत्याकांड? : 24 फरवरी को मृतक के भाई दयाराम (35) पुत्र लीलाराम गुर्जर निवासी पनियाला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। 19 फरवरी दोपहर 2 बजे वह अपने भाई गोपीराम के साथ निजी गाड़ी से कोटपूतली आ रहे थे। राजमार्ग के खटाणा मार्केट पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच झगड़ा हो रहा था। गोपीराम और दयाराम बीच-बचाव करने लगे, तभी स्कार्पियो सवार व्यक्ति ने गोपीराम पर चाकू से वार कर दिया। घायल गोपीराम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा, डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक और थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। धारा 115(2), 126(2), 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे बाद में धारा 118(1), 103(1) बीएनएस और 4/25 आम्र्स एक्ट में परिवर्तित किया गया। अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस का दावा - जल्द होगा पूरा खुलासा : पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही हत्या के पीछे के पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया जाएगा।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope