कोटपूतली बहरोड़। बानसूर में शुक्रवार की देर रात कोटपुतली रोड़ पर स्थित बिजली ग्रेड के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस घटना के चलते ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे हुई। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर आदित्य चौधरी ने जानकारी दी कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद भी कस्बे की बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू रही।
इस घटना ने स्थानीय निवासियों में चिंता पैदा कर दी, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
श्रद्धावान ही ज्ञान प्राप्त करने का अधिकारी है : सीएम योगी
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope