कोटपूतली बहरोड़। जिले के नीमराना कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमराना के तत्वाधान में 4अक्टूबर से चल रही 68वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह भाया जिला अध्यक्ष भाजपा अलवर रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवचरण गुप्ता नीमराना के द्वारा की गई। प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामसिंह यादव जिला शिक्षा अधिकारी कोटपूतली-बहरोड़,ओमप्रकाश यादव उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा कोटपूतली-बहरोड़ ,सतीश भार्गव एडमिन एंड लायजन मैनेजर नीमराना फोर्ट,ओमवीर पर्यवेक्षक,प्रकाश चंद मीणा प्रधानाचार्य,अजीत यादव पूर्व सरपंच जोनायचा कलां,बलवंत सोनी रहे।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को अतिथियों द्वारा गोल्ड , सिल्वर ,ब्रोंज मैडल पहनाकर स्मरण प्रमाण-पत्र तथा मेरिट प्रमाण –पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह भेट किया गया तथा सहयोगार्थ लगे कार्मिको का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण 19 वर्ष छात्र इन्डियन राउंड,श्रीगंगानगर 19 वर्ष छात्रा इन्डियन राउंड,बीकानेर 17 वर्ष छात्र इन्डियन राउंड ,श्रीगंगानगर 17 वर्ष छात्रा इन्डियन राउंड,जयपुर शहर19 वर्ष छात्र रिकर्व राउंड , जयपुर शहर 17 वर्ष छात्र रिकर्व राउंड ,तथा 17 वर्ष छात्रा रिकर्व राउंड जयपुर शहर जिलों की टीमें विजेता रही l
अजमेर19 वर्ष छात्र इन्डियन राउंड , टोंक 19 वर्ष छात्रा इन्डियन राउंड ,हनुमानगढ़ 17 वर्ष छात्र इन्डियन राउंड,नागौर 17 वर्ष छात्रा इन्डियन राउंड ,बीकानेर 19 वर्ष छात्र रिकर्व राउंड ,बीकानेर 17 वर्ष छात्र रिकर्व राउंड ,17 वर्ष छात्रा रिकर्व राउंड में जयपुर ग्रामीण जिलों की टीमें की उपविजेता रही। संयुक्त संचालन सचिव करम सिंह यादव ने प्रतियोगिता में परोक्ष तथा अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त को धन्यवाद देते हुए प्रतिभागी खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी तथा स्थानीय क्षेत्र तीरंदाजी को बढावा देने के लिए नवयुवको को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन अरुणा यादव व्याख्याता व कपिल कुमार द्वारा किया गया।समापन समारोह में पुष्पा यादव उप प्रधानाचार्य,नरेन्द्र यादव ,प्रियंका जांगिड़ ,सीमा,पूजा ,दयानंद यादव,सुनील कुमार ,व्याख्याता सुरेश गुर्जर,धर्मवीर ,सचिन महरिया , देशराज यादव , ओमप्रकाश , प्रमीला , प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मेहरा,आकाश यादव योगेश यादव,संतोष ,भारती सैनी कोच वनस्थली विद्यापीठ निवाई टोंक,अंकिता चौधरी, हिमांशा सिंह,सोनिया चावला, मनीषा शताक्षी,कुमारी नंदनी, पावनी वशिष्ठ सहित काफी संख्या में विद्यालय स्टाफ एवं तीरंदाजी कोच उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope