|
कोटपुतली-बहरोड़। जिले के नीमराना कस्बे में विजय बाग में आयोजित पंचम गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में "गौरी पुत्र गणेश" के नाम से हुए जागरण में जयदीप यादव और राधिका शर्मा जैसे प्रसिद्ध गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणेश उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर को प्रातः 09:15 बजे हुई थी, और 14 सितंबर को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान बाल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। मूर्ति विसर्जन की रस्म 17 सितंबर को पूरी की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रातभर भक्ति गीतों की धूम रही, जिसमें गायक जयदीप यादव, गायिका राधिका शर्मा और लक्की जहीरला ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनके गीतों ने समूचे मैदान को तालियों की गूंज से भर दिया। "गणपति बप्पा मोरया," "जय श्रीराम," "जय श्री श्याम," "जय माता दी," और "राम भक्त वीर हनुमान" के जयघोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, और पूरा मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।
जागरण की शुरुआत शंकर योगी ने गणेश वंदना से की। गायक जयदीप यादव ने जैसे ही माइक थामा, उनका उत्साहपूर्ण प्रदर्शन दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। "गणपति बप्पा मोरया," "पवन पुत्र बजरंग बली तुम दया करो," "हारे के श्याम," और "आयेंगे मेरे श्याम जी दिल से बुलाकर देख" जैसे गीतों ने पूरी महफिल को सजाया।
राधिका शर्मा ने "श्री राम का डंका लंका के बजवा दिया बजरंग बाला ने," "तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा," और "श्याम बाबा की धमाल" जैसे गीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्की जहरीला ने "गणेश जी व बालाजी" के भजनों की प्रस्तुति दी।
जागरण में बाहुबली हनुमान जी, राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, शिव-पार्वती, मां काली सहित शिवजी के भक्तों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत फूल-माला और प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस भव्य आयोजन में गणेश चतुर्थी महोत्सव कमेटी के हितेश यादव, हरकेश सैनी, अमित भारद्वाज, राकेश सैनी, मदन सैनी, अमरदीप ठेकेदार, लक्की सैनी, मुकेश जांगिड़, और हिम्मत सैनी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope