• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नीमराना में गणेश चतुर्थी महोत्सव में भव्य जागरण का आयोजन: भक्ति गीतों पर झूमें श्रोता, झांकी ने मोहा मन

Kotputli-Baharod. Grand Jagran organized in Ganesh Chaturthi Festival in Neemrana: Audience danced to devotional songs, tableaus captivated the mind - Kotputli-behrore News in Hindi

कोटपुतली-बहरोड़। जिले के नीमराना कस्बे में विजय बाग में आयोजित पंचम गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में "गौरी पुत्र गणेश" के नाम से हुए जागरण में जयदीप यादव और राधिका शर्मा जैसे प्रसिद्ध गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणेश उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर को प्रातः 09:15 बजे हुई थी, और 14 सितंबर को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान बाल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। मूर्ति विसर्जन की रस्म 17 सितंबर को पूरी की जाएगी।
रातभर भक्ति गीतों की धूम रही, जिसमें गायक जयदीप यादव, गायिका राधिका शर्मा और लक्की जहीरला ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनके गीतों ने समूचे मैदान को तालियों की गूंज से भर दिया। "गणपति बप्पा मोरया," "जय श्रीराम," "जय श्री श्याम," "जय माता दी," और "राम भक्त वीर हनुमान" के जयघोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, और पूरा मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।
जागरण की शुरुआत शंकर योगी ने गणेश वंदना से की। गायक जयदीप यादव ने जैसे ही माइक थामा, उनका उत्साहपूर्ण प्रदर्शन दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। "गणपति बप्पा मोरया," "पवन पुत्र बजरंग बली तुम दया करो," "हारे के श्याम," और "आयेंगे मेरे श्याम जी दिल से बुलाकर देख" जैसे गीतों ने पूरी महफिल को सजाया।
राधिका शर्मा ने "श्री राम का डंका लंका के बजवा दिया बजरंग बाला ने," "तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा," और "श्याम बाबा की धमाल" जैसे गीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्की जहरीला ने "गणेश जी व बालाजी" के भजनों की प्रस्तुति दी।
जागरण में बाहुबली हनुमान जी, राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, शिव-पार्वती, मां काली सहित शिवजी के भक्तों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत फूल-माला और प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस भव्य आयोजन में गणेश चतुर्थी महोत्सव कमेटी के हितेश यादव, हरकेश सैनी, अमित भारद्वाज, राकेश सैनी, मदन सैनी, अमरदीप ठेकेदार, लक्की सैनी, मुकेश जांगिड़, और हिम्मत सैनी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kotputli-Baharod. Grand Jagran organized in Ganesh Chaturthi Festival in Neemrana: Audience danced to devotional songs, tableaus captivated the mind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kotputli-baharod, grand, jagran, organized, ganesh chaturthi, festival, neemrana, audience, danced, devotional, songs, tableaus, captivated, mind, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved