कोटपूतली-बहरोड़। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन ने कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों को बड़ी राहत दी। शुक्रवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं का लाभ सीधा किसानों और पशुपालकों तक पहुंचाया गया।
74 लाख किसानों को मिली आर्थिक सहायता ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की द्वितीय किश्त जारी करते हुए राज्य सरकार ने 74 लाख से अधिक किसानों और पशुपालकों के बैंक खातों में सीधी आर्थिक सहायता ट्रांसफर की।
योजनाओं की सौगात
किसानों को फव्वारा संयंत्र, फार्म पौंड, पाइपलाइन, तारबंदी, जैविक खाद और कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया गया। साथ ही सौर ऊर्जा पंप, गोदाम निर्माण और गोपाल क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के जरिए किसानों को सशक्त बनाने के प्रयास किए गए। पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, डेयरी बूथ आवंटन और 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई।
सरकार ने वादों को निभाया
कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया। इस सरकार ने एक साल में किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं।"
किसानों को योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता और गोपालन विभाग के अधिकारियों ने किसानों को "पर ड्रॉप मोर क्रॉप," "गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना," "पन्नाधाय बाल गोपाल योजना," और "मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना" जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में बानसूर एसडीएम अनुराग हरित, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन, हॉर्टिकल्चर उपनिदेशक सरदारमल यादव, पशुपालन उपनिदेशक डॉ. हरीश गुर्जर, और सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक प्रकाश नारायण झा सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालक उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन राज्य सरकार की किसानों और पशुपालकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बना और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम साबित हुआ।
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर
गृह मंत्रालय ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope