• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

काई इंडिया ने जापानी कलाकार चिगुसा कामामासु के साथ आयोजित की ओड़िसी नृत्य की शानदार शाम

Kai India organised a wonderful evening of Odissi dance with Japanese artist Chigusa Kamamasu - Kotputli-behrore News in Hindi

नीमराना। रिको औधोगिक क्षेत्र के जापानी जॉन में स्थित काई इंडिया कम्पनी के सीनियर मैनेजर(एच आर हेड) अमित कुमार यादव ने बताया कि काई इंडिया कंपनी द्वारा नई दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में जाने-माने जापानी कलाकार चिगुसा कामामासु द्वारा सोलो ओडिसी डांस परफोर्मेन्स का आयोजन किया। जापान माह के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत और जापान के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाना, दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और ओड़िसी नृत्य की समृद्ध परम्परा को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने हिस्सा लिया जो चिगुसा की कला को देखने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने जापानी बैकग्राउण्ड और भारतीय शास्त्रीय नृत्य का शानदार संयोजन मंच पर पेश किया। इस अवसर पर भारत केजी20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ आईएएस अधिकारी अमिताभ कांत मुख्य अतिथि थे। उनके साथ गुरूमाता शेरोन लोवेन और अन्य गणमान्य दिग्गज भी मंच पर मौजूद रहे। इस आयोजन ने न सिर्फ ओड़िसी के आकर्षण को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया बल्कि भारत और जापान के बीच के सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पेश की गई, मनमोहक प्रस्तुतियों ने ओड़िसियों की भावनात्मक अभिव्यक्तियों को उजागर किया। चिगुसा के परफोर्मेन्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, पारम्परिक संगीत ने दर्शकों के अनुभव को और भी बेहतर बना दिया।
चिगुसा कामामासु ने इस परफोर्मेन्स पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भारत में परफोर्म करना मेरे लिए सपना सच होने की तरह है। ओड़िसी सिर्फ एक नृत्य नही।; बल्कि यह स्टोरीटैलिंग की बेहतरीन अभिव्यक्ति है। मुझे उम्मीद है कि अपनी कला के माध्यम से मैंने जापानी धरोहर और भारत की समृद्ध संस्कृति का संयोजन मंच पर पेश किया है। मैं काई इंडिया और यहां मौजूद सभी उपस्थितगणों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने इस अनुभव को इतना खास बना दिया। मेरा मानना है कि डांस के माध्यम से हम लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और सभी सीमाओं के परे अपनी संस्कृति को एक दूसरे के साथ बांट सकते हैं।’
राजेश यू पांडया, मैनेजिंग डायरेक्टर, काई इंडिया ने कार्यक्रम की सफलता पर बात करते हुए कहा, ‘‘चिगुसा के परफोर्मेन्स के लिए हमें शानदान प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने जिस तरह से डांस के ज़रिए दोनों देशों के संस्कृति को जोड़ने का प्रयास किया है, वह अपने आप में सराहनीय है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें इतने प्रतिभाशाली कलाकार की मेजबानी का अवसर मिला और उनके परफोर्मेन्स ने सही मायनों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सौंदर्य को उजागर किया है।’
चिगासा कामामासु ने चार साल की उम्र में क्लासिकल बैलेट के साथ डांस की शुरूआत की, पिछले दो दशकों में उन्होनें कई प्रकार के डांस में महारत हासिल की है। 2015 में, वे ओड़िसी नृत्य की ओर रूख कर गईं, टोकियो के विवेकानंद कल्चरल सेंटर में प्राचीन भारतीय डांस सीखने लगीं। इसके बाद वे प्रतिष्ठित गुरूओं से शिक्षा पाने के लिए 2018 में नई दिल्ली आ गईं और अभी और अभी गुरु शैरन लोवेन के मार्गदर्शन में अपनी कला को और सक्षम बना रही हैं।
काई इंडिया दुनिया भर की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रही है। यह सफल आयोजन संस्कृतियों के आदान प्रदान को बढ़ावा देने के काई इंडिया के प्रयासों में से एक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kai India organised a wonderful evening of Odissi dance with Japanese artist Chigusa Kamamasu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kai india, organised, wonderful, odissi dance, japanese, artist, chigusa, kamamasu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved