• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र दौलतसिंहपुरा में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी

Information about the Prime Minister Vikas Bharat Rojgar Yojana at the Government Industrial Training Center, Daulatsinghpura - Kotputli-behrore News in Hindi

नीमराना में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय अलवर द्वारा मेला-डे आयोजित किया गया नीमराना। राजस्थान - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) अलवर द्वारा दौलतसिंहपुरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थीयों को सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के उद्देश्यों, लाभों और क्रियान्वयन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए नये रोजगार में नियोजन को स्थाई करण तथा नए कामगारों को संगठित क्षेत्र से जुडकर योजना के लाभों को धरातल पर प्रत्येक कामगार तक पहुंचाना व इसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि के लक्ष्य के साथ अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों सृजित करना। योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर मिलेगा। यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के अन्तर्गत नियोक्ताओं व नव नियुक्त कर्मचारीयों के लिए सरकार की ओर से इस योजना के लिए कुल 99.446 करोड़ रूपये (लगभग 1 लाख करोड़ रूपये) का बजट आरक्षित किया गया है। जिसमें पहली बार ईपीएफओं में पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को 15,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि दो किस्तों में भुगतान होगी।
पहली किस्तः नौकरी से जुडने के 6 माह बाद
दूसरी किस्तः 12 माह की सेवा पूर्ण करने और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण पूरा होने परएवं साथ ही ईपीएफओ में पंजीकृत पात्र संस्थानों को प्रति नए कर्मचारी 1000 से 3000 रूपये प्रति माह तक प्रोत्साहन मिलेगा। यह प्रोत्साहन लगभग 2 वर्षों तक जारी रहेगा व मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए यह योजना चार सालों के लिए प्रभावी रहेगी।
मेले में प्रशिणार्थीयों को बताया गया कि नये नियोजन के उपरान्त अपने प्रमुख नियोंक्ता को इस योजना से सम्बंधित उपलब्ध होने वाले समस्त योजना लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अन्य संस्थानों में नियोजन प्राप्त कर रहे श्रमिकों को इस योजना अवधि के तहत योजना लाभ प्राप्त करने के प्रति जागरूक किया जाए। ताकि नियोक्ता उन समस्त श्रमिकों का प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अन्तर्गत पंजीकृत करें। जिससें सरकार की इस योजना लाभ प्रदान करने वाली मंशा को बखुबी पूरा किया जा सके।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय अलवर से प्रवर्तन अधिकारी विजय शंकर मीना, संजीव गुप्ता, चन्द्रवीर गुर्जर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समूह अनुदेश रामकिशन मीना, वरिष्ठ अनुदेशक छत्रपाल यादव सहित प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Information about the Prime Minister Vikas Bharat Rojgar Yojana at the Government Industrial Training Center, Daulatsinghpura
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: information, prime minister, vikas bharat rojgar yojana, government, industrial training center, daulatsinghpura, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved