बानसूर। उपखंड के गांव रामपुर में पुरसाला की ढाणी में एक किसान के तीन कच्चे छप्परो में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें किसान बुरी तरह से झुलस गया और छप्पर में बंध रहें पशु झुलस गए। इसमें एक बछड़े की मौत हो गई। वहीं छप्पर में रखा किसान का अनाज, चारा और सामान जलकर राख हो गया।
घटना क़रीब 11 बजे रामपुर के पुरसाला की ढाणी की है, जहां किसान विजय सिंह चौहान के खेत में बने तीन कच्चे छप्परो में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
इस दौरान किसान के चार पशु अंदर बंधे हुए थे। आग लगते देख किसान ने पशुओं को बचाने के प्रयास में खुद बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान एक बछड़े की जलने से मौत हो गई। आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और सरपंच मौके पर पहुंचे और घायल को रामपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने घायल व्यक्ती को बानसूर के लिए रैफर कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया कि दोपहर को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से क़रीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसान के एक बछड़े की मौत हो गई। वही आग से अनाज चारा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope