|
बहरोड़। पंचायत समिति के ग्राम कांकरदोपा में क्षेत्र के भामाशाह यादराम प्रजापति के सुपुत्र रूपनारायण प्रजापति एवं सीताराम प्रजापति के द्वारा करीब 80 हजार रुपए की लागत से ग्रामीणों के लिए पेयजल हेतु वाटर कूलर लगवा कर बहुत ही पुनीत कार्य किया है।
साथ ही पंचायत समिति प्रधान कोटे से हनुमान जी की मूर्ति से राजकीय प्राथमिक विद्यालय तक तक 5 लाख की लागत से निर्मित सीसी सड़क एवं वाटर कूलर का उद्घाटन मुख्य तिथि प्रधान सरोज बस्तीराम यादव ने किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बस्तीराम यादव एडवोकेट ने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र के हर गांव में प्रधान कोटे से विकास कार्य करवाने का काम किया है और अब आगे आप और हम सब मिलकर नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हुए गांवो के विकास कार्यों को नई दिशा देंगे l इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नगेंद्र यादव सरपंच, वेद प्रकाश पीटीआई, भामाशाह यादराम प्रजापति, सीताराम प्रजापति, घनश्याम एडवोकेट, गुलाब प्रजापति,सरपंच सोताज सिंह पार्षद रोहिताश, रमेश यादव, डॉ जयपाल यादव, अभय सिंह यादव, सरपंच रोहतास यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवदत्त यादव, मनोज यादव एडवोकेट, रोहतास गुर्जर ,रामनिवास तहसीलदार, एडवोकेट आर डी दोचानिया, भूपेंद्र यादव सरपंच, सावलराम पंच, देशराज यादव सरपंच, राकेश यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, दयाराम पंच, कैलाश यादव, सुजान सिंह यादव, ओम प्रकाश पीटीआई, हवा सिंह यादव, कालू यादव, कबुल चंद यादव, ओपी यादव, शहित सैकड़ो ग्रामीण युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन पीटीआई यादराम यादव ने किया l
एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा, उड़ान के बाद दोनों इंजन हुए थे बंद; पायलट ने कहा था, ‘मैंने नहीं किया’
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope