• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉ. सविता गोस्वामी को मिला 'राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव सम्मान'

Dr. Savita Goswami received national level Samarpan Samaj Gaurav Samman - Kotputli-behrore News in Hindi

बहरोड़। दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव डॉ. सविता गोस्वामी को जयपुर में समर्पण संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।


डॉ. सविता गोस्वामी ने "डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव 2024 अवार्ड" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आर बेरवाल कुलाधिपति, हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर, डॉ. लोकेश शेखावत पूर्व कुलपति जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा आयुक्त कॉलेज शिक्षा, रिटायर्ड आईएएस डॉ. महेंद्र सुराणा, डॉ. दौलत राम माल्या संस्थापक समर्पण संस्था जयपुर के हाथों प्राप्त किया।
मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने जानकारी देते बताया कि इस राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह में देशभर से समाज सेवा, कला, खेल, चिकित्सा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 54 विभूतियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि पिछले 9 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है, संस्था द्वारा 50 बहुदिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय, रिहैबिलिटेशन सेंटर, व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। साथ ही अधिक दिव्यांगता से बच्चों के सीबीआर, दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यशाला, सहायक उपकरण शिविर, सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन, छात्रवृत्ति, पालनहार, रोजगार ऋण आदि से जोड़ने के लिए भी संस्था प्रयासरत है।

डॉ. सविता गोस्वामी ने इस सम्मान का श्रेय मंथन स्पेशल स्कूल, रिहैबिलिटेशन सेंटर के दिव्यांग बच्चों को देते हुए कहा कि इन्हीं बच्चों ने उन्हें जीवन का ध्येय दिखाया। दिव्यांग बच्चों को चलते, बोलते और विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त करते हुए देख एवं उनके चेहरे और जीवन में मुस्कान को देख दिल को जो सुकून मिलता है उसका कोई मूल्य नहीं हैं। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने इस कार्य में प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी मंथन सदस्यों, दानदाताओं व साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मंथन महिला इकाई की अध्यक्ष नेहा जैन, पैरा एथलीट सुनील कुमार साहू, नारायण सेवा संस्था अलवर के इकाई अध्यक्ष आर के वर्मा उपस्थित रहे एवं डॉ० गोस्वामी को बधाई प्रेषित की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Savita Goswami received national level Samarpan Samaj Gaurav Samman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baharod, dr savita goswami, jaipur, national level award program, honored\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved