|
कोटपूतली-बहरोड़ l जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के आदेश एवं डॉ. चैतन्य रावत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय बी.डी.एम. जिला चिकित्सालय, कोटपूतली के निर्देशन में वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़ा के मध्यनजर संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा परिसर में श्रमदान किया गया, जिसके अन्तर्गत चिकित्सालय के पार्क तथा दोनों तरफ के रास्तों एवं छत की साफ सफाई की गई जिसमें समस्त चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, लैब स्टाफ, एक्स-रे स्टाफ, हैल्पर, सफाईकर्मी, एमएनडीवाई स्टाफ, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि सभी मौजूद रहे एवं श्रमदान किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग अधीक्षक ने बताया की उक्त साफ सफाई अभियान आगे भी प्रत्येक माह में एक बार किया जावेगा जिससे चिकित्सालय में स्वच्छता बनी रहेगी एवं मरीजों को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को भी साफ-सफाई हेतु जागरूक किया जावेगा।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope