|
कोटपूतली-बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़ जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी, प्रातः 10 बजे राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली के सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का पंजीकरण और उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही, उन्हें वेलकम किट भी प्रदान की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जो नवनियुक्त कार्मिक अभी तक अपनी नियुक्ति के पद पर कार्यग्रहण नहीं कर पाए हैं, वे अपने गृह जिले के रोजगार उत्सव में भाग लेंगे। वहीं, जो कार्मिक पहले ही कार्यग्रहण कर चुके हैं, वे अपने पदस्थापन वाले जिलों से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कार्मिकों को उनके नए दायित्वों के प्रति प्रेरित करेंगे और उन्हें सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान करेंगे।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र महिला आयोग अध्यक्ष के खिलाफ अश्लील पोस्ट मामले में दो गिरफ्तार
हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से गौरव गोगोई पर साधा निशाना, पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर दिए तर्क
Daily Horoscope