कोटपूतली-बहरोड़। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बहरोड़ पंचायत समिति और समाज कल्याण विभाग के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत रिवाली में एक रात्रि चौपाल भी आयोजित की, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने छात्रावास की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से भोजन, शैक्षिक और सह शैक्षिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। छात्रावास अधीक्षक को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
पंचायत समिति बहरोड़ के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विभिन्न अनुभागों में जाकर कार्य प्रणाली की समीक्षा की। उपस्थिति रजिस्टर की जांच में 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान, कलेक्टर ने बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं पर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, तहसीलदार अभिषेक यादव सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope