कोटपूतली बहरोड़। दीपावली का पावन पर्व जिले में 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इसके साथ ही 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज का त्यौहार भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने समस्त जिलेवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। यह रोशनी का पर्व सभी के जीवन को ज्ञान, ऊर्जा और आरोग्य से आलोकित करे। कलेक्टर ने आशा व्यक्त की कि यह उत्सव सभी घर-परिवारों को खुशियों से रोशन करेगा और सभी के कार्य सफल होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कल्पना अग्रवाल ने जिलेवासियों से मिट्टी के दीपकों का उपयोग करने और ध्वनि तथा वायु प्रदूषण से बचने के लिए परंपरागत, कम धुएं वाले ग्रीन पटाखों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस पहल से स्थानीय कुम्हारों को आर्थिक संबल मिलेगा और प्रदूषण भी कम होगा।
उन्होंने सभी से अपील की कि हम सब मिलकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और जिले में स्वच्छता, शांति और भाईचारे का संकल्प लें। कलेक्टर ने सभी जिलेवासियों के लिए दीपावली का यह पर्व मंगलमय हो, ऐसी कामना की।
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope