कोटपूतली-बहरोड़। जिले के बानसूर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालावास की जानकीदास ढाणी निवासी सीआरपीएफ जवान सुरेन्द्र यादव की सोमवार को नागालैंड में ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर बाद उनके गांव पहुंचा, जहां उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवान की पार्थिव देह बानसूर तक लाने के लिए लगभग 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। तिरंगे की लहराती छांव में सुरेन्द्र यादव अमर रहे के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, परिवार के सदस्य और गांववाले गहरे शोक में डूब गए। उनकी आंखों में आंसू थे, और हर दिल में उनका सम्मान था।
इस अवसर पर विधायक देवीसिंह शेखावत, एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ और प्रधान सुमन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
नागालैंड के जुगजा हेड क्वार्टर के ईएसआई जनरल ड्यूटी ऑफिसर दिगंबर सिंह ने बताया कि जवान सुरेन्द्र यादव की तबियत ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सैनिक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के दौरान सेना की तरफ से उन्हें सलामी भी दी गई।
सुरेन्द्र यादव के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं, जो अब अपने पिता की शहादत पर गर्व महसूस करते हुए उनकी यादों को संजोने का संकल्प ले रहे हैं। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा, और वह हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेंगे।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
किसान आंदोलन - आज की रात जीरो पॉइंट पर धरना, अधिकारियों ने दिया भरोसा, मांगों पर होगा काम
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope