बानसूर। कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालावास की जानकीदास ढाणी निवासी सीआरपीएफ के जवान सुरेन्द्र यादव की ड्यूटी के दौरान सोमवार को नागालैंड में मौत हो गई। जवान का बुधवार को दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा! जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक के पार्थिक शरीर के बानसूर पहुँचने पर बानसूर थाने से उनके गांव ढाणी जानकी दास वाली तक करीब 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान सुरेन्द्र यादव अमर रहे के जयकारों की गूंज रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवान की पार्थिव देह बालावास के जानकी दास ढाणी में पहुंची तो परिजन बेसुध हो गए और मौजूद लोगो की आँखें नम हो गई।ग्रामीणों द्वारा सैनिक का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुरेन्द्र यादव के एक बेटा और एक बेटी है। जवान की सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान विधायक देवीसिंह शेखावत, एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रधान सुमन यादव सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
जवान सुरेन्द्र यादव की पार्थिव देह के साथ आए नागालैंड के जुगजा हैड क्वाटर के ईएसआई जनरल ड्यूटी ऑफिसर दिगंबर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सैनिक सुरेन्द्र यादव की तबियत ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जिनका आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है, और हमारी यूनिट हिसाब से उन्हें सलामी भी दी गईं हैं।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
किसान आंदोलन - आज की रात जीरो पॉइंट पर धरना, अधिकारियों ने दिया भरोसा, मांगों पर होगा काम
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope