• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, मुंडावर विधायक बोले - भाजपा का काम सिर्फ चोरी करना है

Congress launches signature campaign, Mundawar MLA says BJPs only job is to steal - Kotputli-behrore News in Hindi

बहरोड़। शहर के भर्तृहरि रोड़ स्थित एक मैरिज होम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी बहरोड़ द्वारा शनिवार को "वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडावर विधायक ललित यादव ने की प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी फूल सिंह ओला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुंडावर विधायक ललित यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, "भाजपा का काम सिर्फ चोरी करना है- कभी वोट चोरी, कभी जिला चोरी और कभी डेयरी चोरी।वोट चोरी करके ही इन्होंने सरकार बनाई है लोक सभा चुनाव में अलवर सांसद जयपुर ग्रामीण सांसद वोट चोरी करके ही बने है ये सब आपको पता है इस तरह से पूरे देश में लगभग सौ सीटों पर जनता के वोटो की चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई है । कांग्रेस इस सरकार की चोरियों को जनता के सामने लाने का कार्य करेगी।" साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जन आंदोलन का रूप लेगा। प्रदेश महासचिव फूलसिंह ओला ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग की कार गुजारियों का खुलासा साक्ष्यों के साथ करने के बाद मोदी-शाह की हताशा साफ दिखाई दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा, "हम राहुल गांधी के इस संकल्प को हर बूथ तक लेकर जाएंगे और एक बड़ा जन आंदोलन करेंगे ।" बहरोड़ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे एवं पीसीसी सचिव संजय यादव ने कहा कि भाजपा ने अलवर और जयपुर ग्रामीण की सीटें भी वोट चोरी से जीती हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान अब मंडल स्तर पर ले जाया जाएगा और प्रत्येक बूथ,गांव व ढाणियों में जाकर 20हजार से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर करवाकर कांग्रेस पार्टी को भेजेंगे कांग्रेस पार्टी उनको चुनाव आयोग को सौंपेगी जिससे चुनाव आयोग को पता चले कि किस तरह से आमजन के वोटो की चोरी हो रही है । कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है इस अभियान को आमजन का समर्थन भी मिल रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव प्रद्युमन राठौड़,जिला महा सचिव एवं विधानसभा प्रभारी चंद्रभान गुर्जर, प्रदेश महासचिव एवं पूर्व प्रधान सुमन यादव,नेशनल कोऑर्डिनेटर शर्मीला यादव, पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी,बहरोड़ ब्लॉक अध्यक्ष विकास यादव,माजरी ब्लाक अध्यक्ष विकास शेखावत,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, नवीन यादव, प्रदेश सचिव पंकज दाधीच, प्रदेश सचिव श्रीराम गुर्जर, योगेश मेहता, रंगराव यादव, दलीप अधाना, हीरालाल आर्य, शीशराम यादव, सुभाष चंद्र , छाजूराम, लीलाराम सैनी, रवि सैनी, विनीत यादव, राज सिंह यादव, अमित योगी, सुशांत एडवोकेट, जितेन्द्र यादव, कैप्टेन गुगनराम, गुलाब प्रजापत, अनीश राव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress launches signature campaign, Mundawar MLA says BJPs only job is to steal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: behror, congress, vote thieves leave the seat, signature campaign, mla lalit yadav\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved