• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बजट घोषणाओं के कार्यों को गति देते हुए कार्य समयबद्ध पूर्ण करें- जिला कलेक्टर

Complete the works of budget announcements on time by speeding up the work - District Collector - Kotputli-behrore News in Hindi

कोटपूतली-बहरोड़। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों को बजट घोषणाओं के कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति देते हुये भूमि चिन्हिकरण, भूमि आवंटन, नवीन कार्यों की डीपीआर, टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करते हुये विकास कार्यों को समय पर पूरा करें जिससे विकास कार्यों का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने बजट घोषणाओं के ऐसे कार्य जो अभी तक शुरू नहीं किये गये हैं, ऐसे कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये शीघ्र शुरू कराने तथा प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि बजट घोषणा में क्रमोन्नत किए गए संस्थान जब तक स्वीकृत नए भवन निर्माण नहीं हो जाते तब तक पूर्व में उपयोग किए जा रहे भवन व व्यवस्था में ही क्रमोन्नत सुविधाओं का संचालन कर आमजन को लाभ पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करते हुये जिले को अग्रणी पायदान पर रखें। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित करते हुये विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रकरणों को निस्तारित कर एवरेज डिस्पोजल टाइम को बेहतर करते हुए जिले की रैंकिंग में सुधार करने को कहा. उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये जिले व शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ रखें जिससे आमजन को पेयजल की परेशानी न होl पीडब्ल्यूडी को शहरी क्षेत्रों की सड़कों को चिन्हिकरण करते हुए मरम्मत का कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सड़क, बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके।
बैठक में जिला रसद अधिकारी शशि शेखर शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी रामनिवास यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Complete the works of budget announcements on time by speeding up the work - District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: complete, works, budget, announcements, speeding, work, district, collector, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kotputli-behrore news, kotputli-behrore news in hindi, real time kotputli-behrore city news, real time news, kotputli-behrore news khas khabar, kotputli-behrore news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved