कोटपूतली-बहरोड़। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार वित्तिय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 92 (1) उपमुख्यमंत्री द्वारा विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजनों को 20 हजार रूपये तक के Artificial Limbs/Equipments उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिनांक 15 दिसंबर को संपूर्ण राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर 10 हजार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण वितरित किये जाने है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में शिविरों के माध्यम से बजट घोषणा के क्रियान्वयन के साथ ही निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित निम्नलिखित योजनाओं में भी आवेदन करवाकर लाभ दिलवाया जाना प्रस्तावित है-
1. सुखद दाम्पत्य जीवन विवाह योजना।
2. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना।
3. विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना।
4. विशेष योग्यजन पेंशन योजना।
5. यू.डी.आई.डी (चिन्हीकरण) योजना।
इन तारीखों पर आयोजित होंगे कैंप
जिलेभर में शिविरों का आयोजन पंचायत समितियों के परिसर में केंपो का होगा आयोजन 12 नवंबर को पंचायत समिति नीमराना, 13 नवंबर को पंचायत समिति बहरोड़, 14 नवंबर को पंचायत समिति पावटा, 19 नवंबर को पंचायत समिति बानसूर, 20 नवंबर को पंचायत समिति कोटपुतली 21 नवंबर को पंचायत समिति विराटनगर में आयोजित होंगे कैंप।
अत: जिले के सभी दिव्यांगजन अपना यूडीआईडी कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, द्विव्यागता दर्शाते हुवे फोटो आदि साथ लेकर शिविर स्थल पर आना सुनिश्चित करे।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope